साई बाबा को सोने के सिक्कों से बनी माला चढ़ाई गई -Sai Baba was a wreath made ​​of gold coins

साई बाबा को सोने के सिक्कों से बनी माला चढ़ाई गई

साई बाबा को सोने के सिक्कों से बनी माला चढ़ाई गई शिरडी: दिल्ली के एक पेशेवर ने साई बाबा पर मुगल जमाने के 51 सोने के सिक्कों से बनी माला चढ़ाई । माला की कीमत 16 लाख और 28 हजार रूपये है।

शिरडी संस्थान ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी किशोर मोरे ने उपहार के बारे में सूचना देते हुए कहा कि इस महीने मंदिर में सोने का यह चौथा उपहार था । उपहार देने वाले सतीश लोहिया ने कहा कि माला का उपयोग शुक्रवार की ‘आरती’ में किया गया । (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 19:53

comments powered by Disqus