Last Updated: Friday, January 11, 2013, 22:20
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब सहित सात राज्यों में विधानसभा की कुल मिलाकर नौ रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराने की आज घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपथ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के साथ ही इन उपचुनावों के कार्यक्रम का भी ऐलान किया।
संपथ ने बताया कि मिजोरम में विधानसभा की चालफिल्ह, पंजाब में मोगा, उत्तर प्रदेश में भाटपर और पश्चिम बंगाल में नलहटी बीरभूम, इंगलिश बाजार और रेजीनगर सीटों के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि असम में अलगापुर, बिहार में कल्यानपुर (सुरक्षित) और महाराष्ट्र में चांदगढ़ सीट के उपचुनाव के लिए 24 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना 30 जनवरी को जारी की जाएगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह फरवरी होगी। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नौ फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इन उपचुनावों के लिए मतगणना 28 फरवरी को कराई जाएगी। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही इन क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 22:20