Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 09:24
नई दिल्ली : राज्यसभा में आज सात सदस्यों को विदाई दी गई जिनका छह साल का कार्यकाल अगले साल के शुरू में समाप्त होने जा रहा है। इनमें से तीन नामांकित सदस्य हैं।
सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस के डॉ. कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी का कार्यकाल 27 जनवरी 2012 को पूरा हो जाएगा। ये तीनों सदन में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तीन नामांकित सदस्यों शोभना भरतिया, श्याम बेनेगल और कपिला वात्स्यायन का कार्यकाल 15 फरवरी 2012 को पूरा होगा। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के ओ.टी. लेपचा का कार्यकाल 23 फरवरी 2012 को पूरा होगा।
अंसारी ने विश्वास जताया कि इनमें से कुछ सदस्य पुनर्निर्वाचित हो कर या पुनर्नामांकित हो कर सदन में आएंगे। उन्होंने कहा, ‘जो सदस्य वापस नहीं आएंगे, निश्चित रूप से सदन को उनकी कमी महसूस होगी।’ संसदीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया और समाज में इन सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए सभापति ने इन सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य, दीर्घायु होने और उनकी सफलता की कामना की।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 14:54