Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 17:29

रालेगण सिद्धि : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के हाथ भ्रष्टाचार में काले हो चुके हैं, इसलिए केवल ईमानदार व साफ छवि वाले लोगों को संसद में भेजा जाना चाहिए।
नई दिल्ली में इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शनों के संदर्भ में अन्ना ने अपने गांव रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस के हाथ काले हैं, हर पार्टी के हाथ काले हैं और ये सभी एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कोयला ब्लॉक आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपार्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार के बीच गतिरोध के कारण चार दिनों तक संसद की कार्यवाही स्थगित रहने का जिक्र किया।
अन्ना ने कहा, कोई पार्टी देश का भविष्य नहीं संवार सकती। उन्होंने कहा कि केवल ईमानदार व साफ छवि वाले लोगों को संसद में भेजा जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण सहित भंग टीम अन्ना के सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने उस समय कुछ घंटों के लिए हिरासत में ले लिया जब वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। गडकरी हालांकि इस समय कनाडा में परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 17:29