साबरमती जेल में IM के आतंकियों ने खोदी 18 फीट लंबी सुरंग

साबरमती जेल में IM के आतंकियों ने खोदी 18 फीट लंबी सुरंग

साबरमती जेल में IM के आतंकियों ने खोदी 18 फीट लंबी सुरंगज़ी न्यूज ब्यूरो

अहमदाबाद : गुजरात के साबरमती जेल में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम ) के सात आतंकवादियों द्वारा 18 फीट लंबी सुरंग खोदने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आईएम के ये सभी आतंकवादी अहमदाबाद धमाके के दोषी हैं।

जानकारी के अनुसार जेल में सुरंग खोदने का काम करीब एक महीने से चल रहा था। जेल प्रशासन को जब यह बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले की जांच की जा रही है।

आतंकी जेल से निकलने के लिए पिछले एक महीने से सुरंग की खुदाई कर रहे थे। जानकारी के अनुसार उन्हें आतंकियों को जेल से निकलने के लिए 42 फीट लंबी सुरंग खोदनी थी और इसके लिए उन्होंने दो महीने का समय निर्धारित किया था। उन्होंने एक महीने में 18 फीट लंबी सुरंग खोद ली थी लेकिन समय रहते वे पकड़े गए।

आतंकियों ने सुरंग खोदने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया था ताकि खुदाई करते समय ज्यादा आवाज न हो।

First Published: Monday, February 11, 2013, 12:58

comments powered by Disqus