सायबर सुरक्षा को वैश्विक सहयोग जरूरी: सिब्बल

सायबर सुरक्षा को वैश्विक सहयोग जरूरी: सिब्बल

सायबर सुरक्षा को वैश्विक सहयोग जरूरी: सिब्बलनई दिल्ली : भारत ने सायबर सुरक्षा बढ़ाने और इंटरनेट प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न देशों के बीच सहयोग सम्पर्क और सूचना-विनिमय बढाने पर जोर दिया है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने अजरबैजान के बाकू में वैश्विक इंटरनेट संचालन मंच की उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि साइबर सुरक्षा किसी देश के अकेले के वश की बात नहीं है।

एक अधिकारी ने सिब्बल के भाषण का के हवाले से कहा कि कोई भी देश अकेले सायबर अपराध से अकेले मुकाबला नहीं कर सकता न ही अकेले अपने साइबरस्पेस (इंटरनेट पर रचित संसार) को सुरक्षित रख सकता है। सुरक्षित इंटरनेट दुनिया तैयार करने के लिए प्रमुख इकाइयों, सरकारों, उद्योग एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन के बीच बेहतर सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सायबर सुरक्षा सभी संबद्ध पक्षों के लिए एक बड़ी चुनौती है।

सिब्बल ने इस अवसर पर प्रौद्योगिकी मानकों पर अंतराष्ट्रीय समझौता और देशों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के समझौते जैसी पहल किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंचों के बीच तालमेल सुगम बनाने की जरूरत पर भी बल दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 15:50

comments powered by Disqus