Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 09:04
नई दिल्ली : सीडी विवाद को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी से भाजपा द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के परिप्रेक्ष्य में कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि सार्वजनिक एवं निजी जीवन के बीच एक रेखा खींची जानी चाहिए और इसमें समझदारी भरा संतुलन रखने की जरूरत है।
खुर्शीद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि जो बात किसी नागरिक के निजी जीवन से जुड़ी हो, क्या उसका संसदीय मामलों से कोई लेना-देना है। ‘मेरा मानना है कि हमें जहां हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, वस्तुत: वहां हस्तक्षेप न करें।’ सीडी विवाद को लेकर सवालों के जवाब में खुर्शीद ने कहा कि जब सवाल सार्वजनिक प्रदर्शन या सार्वजनिक पद से जुड़ा हो तो ऐसे सवाल किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हर किसी को, सार्वजनिक पद वाले व्यक्ति और मीडिया को सभी बातों में समझदारी भरा संतुलन रखना चाहिए। संसद में यह मुद्दा उठाए जाने का विरोध करते हुए मंत्री ने कहा कि विधायिका को अपने नियम, प्रक्रिया और जनहित से जुड़े मसलों को लेकर चिन्ता करनी चाहिए। यह पूछने पर कि कर्नाटक विधानसभा में आईपैड पर कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री देख रहे विधायकों का मुद्दा कांग्रेस ने क्यों उठाया, खुर्शीद ने कहा कि जब कोई व्यक्ति विधायिका में हो तो वह उसके निजी जीवन के तहत नहीं आता। ‘मैं नहीं मानता कि जब आप विधानसभा में कुछ कर रहे हों तो वह आपका निजी जीवन है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 14:34