Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 16:09
नई दिल्ली : कथित अश्लील सीडी मामले में कांग्रेस पार्टी एवं संसदीय समिति में अपने पदों को छोड़ने के बाद राज्यसभा के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी मंगलवार से दोबारा शुरू हुई संसद के बजट सत्र की कार्यवाही से भी दूर रहे। ज्ञात हो कि एक कथित सीडी में सिंघवी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है।
विवादास्पद सीडी सामने आने के बाद सिंघवी ने पार्टी के प्रमुख पदों को त्याग दिया है। सिंघवी ने आशंका जताई है कि पद पर बने रहने से विपक्ष बजट सत्र में इस मामले को उठाकर व्यवधान उपस्थित कर सकता है।
बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जो मंगलवार को दोबारा शुरू हुई, सिंघवी उसमें शरीक नहीं हुए। कांग्रेस का प्रवक्ता होने के साथ ही सिंघवी कानून एवं न्याय पर संसदीय समिति के अध्यक्ष भी थे। सिंघवी ने सोमवार को इन दोनों पदों को छोड़ दिया। इस बीच, पार्टी सूत्रों ने बताया कि सिंघवी एआईसीसी के विधिक एवं मानवाधिकार विभाग सहित पार्टी में अपने अन्य पदों को खो सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 21:39