सिंघवी पार्टी ब्रीफिंग से नदारद - Zee News हिंदी

सिंघवी पार्टी ब्रीफिंग से नदारद

 

नई दिल्ली : खुद से कथित रूप से जुड़ी एक सीडी को लेकर खबरों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी इस सप्ताह पार्टी ब्रीफिंग से दूर रहे। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इस मौके पर हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि वह सोमवार को ब्रीफिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे।

 

कांग्रेस सूत्रों से उन खबरों के बारे पूछा गया था कि क्या सिंघवी से जुड़े विवाद के मद्देनजर मीडिया ब्रीफिंग के रोस्टर से उन्हें अलग कर दिया गया है । सिंघवी हर सप्ताह सोमवार को औपचारिक रूप से मीडिया को ब्रीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अनुरोध करेंगे कि उनको लेकर अटकलें बंद होनी चाहिए। सिंघवी ने कहा कि सोमवार की सुबह ही मैंने पार्टी आफिस को सूचित कर दिया था कि मैं अस्वस्थ हूं।

 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत दिनों एक मीडिया प्रतिष्ठान को वह सीडी प्रकाशित या प्रसारित नहीं करने का आदेश दिया था जिसकी सामग्री कथित तौर पर कांग्रेस नेता और जानेमाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से जुड़ी है। सिंघवी का आरोप है कि सीडी जाली, कपटपूर्ण और काल्पनिक है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 17:44

comments powered by Disqus