सिंधिया पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप

सिंधिया पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप

शिवपुरी (मप्र) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने गुना-शिवपुरी सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कथित सरकारी जमीन को कब्जाने का आरोप लगाया है। झा ने जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सिंधिया पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि शिवपुरी में सिंधिया छत्री ट्रस्ट द्वारा 6.2 बीघा सरकारी भूमि को बाउंड्रीबाल कर कथित रूप से अपने कब्जे में ले लिया है जिस पर शिवपुरी के पूर्व कलेक्टर जान सिंग्सली ने नोटिस भी जारी किया है जिसका जवाब अभी तक प्रतीक्षित है।

झा ने कहा कि जिस भूमि पर कब्जा किया गया है उसमें लोक निर्माण विभाग की सडकें और सार्वजनिक मार्ग भी बाउंड्री के भीतर कर लोगों का आवागमन रोक दिया गया है। झा ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि सिंधिया एक माह के भीतर यह स्पष्ट नहीं करते कि 1967 के पहले यह जमीन किसके स्वामित्व की थी, तथा क्या भूमि पर बाउंड्रीबाल बनाने की अनुमति उनके पास है, तो वह स्वयं इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे ।

हालांकि इस संबंध में पत्रकारों ने जब उनसे आरोपों के संबंध में तथ्य मांगें तो झा ने कहा कि फिलहाल उनके पास कोई कागजात नहीं है और इस एक माह की अवधि में वे इस विशाल भू-भाग पर बनी बाउंड्रीबाल के संबंध में दस्तावेज एकत्र करने का प्रयास करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 00:20

comments powered by Disqus