Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 15:24
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा वहां स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल समेत विभिन्न सिख आतंकवादी समूहों के नेताओं को संरक्षण एवं सहायता दिये जाने की सूचनाएं मिली हैं।
गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में पी. कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सिख उग्रवादियों से पूछताछ से पता चला कि भारत और विदेश के भोले.भाले सिख युवाओं को प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान में अल्पकालिक मॉड्यूल चलाये जाते हैं।
सिंह ने कहा कि सरकार ने इस प्रकार की गतिविधियों से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल पर विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन अधिनियम, 2004 के अंतर्गत प्रतिबंध जारी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 15:24