Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 15:58

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा पाकिस्तान का अपना बहु प्रतीक्षित दौरा सितंबर के प्रथम पखवाड़े में कर सकते हैं।
कृष्णा को शांति वार्ता के लिए 18-19 जुलाई का अपना पाकिस्तान दौरा टालना पड़ा है क्योंकि उस वक्त देश में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है।
विदेश मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले अपनी इस्लामाबाद यात्रा के लिए हम सितंबर के प्रथम पखवाड़े में किसी समय पर विचार कर रहे हैं।’ भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की दो दिवसीय वार्ता संपन्न होने के बाद कृष्णा ने यह टिप्पणी की है। इस वार्ता में दोनों विदेश सचिवों ने उद्देश्यपूर्ण और नतीजे देने वाली तरीके से वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
कृष्णा ने बताया कि उनका 18-19 जुलाई को पाकिस्तान की यात्रा करने का कार्यक्रम था लेकिन यहां राष्ट्रपति चुनाव से यह तारीखें टकरा रही हैं, जिस वजह से यात्रा टालनी पड़ी है।
उन्होंने कहा, ‘तारीखों के बारे में कुछ समस्याएं है। हमने पाकिस्तान यात्रा के लिए 19 जुलाई की तारीख तय की थी। लेकिन हमने इस बात पर विचार नहीं किया था कि उसी दिन राष्ट्रपति चुनाव भी है।’
कृष्णा ने कहा कि निर्वाचक मंडल का हिस्सा होने के नाते उन्हें भारत में मौजूद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अन्य तारीख के विकल्प पर विचार करने की जरूरत के बारे में सूचित कर दिया गया है।
कृष्णा ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी पाकिस्तान स्थित अपने समकक्ष अधिकारियों से संपर्क में हैं और विदेश सचिव रंजन मथाई एवं उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 15:58