Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 21:56

नई दिल्ली : उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 20 सितंबर से अमेरिका की छह दिन की यात्रा करेंगे और इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के अतिरिक्त अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जोसफ बायडेन के साथ मनमोहन की तकरीबन 75 मिनट की मुलाकात के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई।
सूत्रों ने बताया कि मनमोहन और बायडेन ने मुद्दों की पूरी श्रंखला पर चर्चा की जिसमें ऐतिहासिक असैनिक परमाणु करार का कार्यान्वयन और वाणिज्य बढ़ाने के तरीके शामिल हैं।
दोनों नेताओं ने इन मुद्दों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने बायडेन को बताया कि वह सितंबर में ओबामा से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं।
सूत्रों ने बताया कि मनमोहन 20 सितंबर से अमेरिका की यात्रा करेंगे। वह पहले न्यूयार्क जाएंगे जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन जाएंगे जहां ओबामा के साथ उनकी शिखर बैठक होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 21:56