Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 09:26

देहरादून : उत्तराखंड की सितारगंज विधानसभा सीट के लिए आठ जुलाई को कराए गए उपचुनाव के मतों की गिनती बुधवार सुबह शुरू हो गई, हालांकि भाजपा ने मतों की गिनती पर आपत्ति की है। इस सीट से मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा विधानसभा का सदस्य बनने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि सितारगंज विधानसभा सीट के लिए मतगणना उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रूद्रपुर में आज सुबह आठ बजे शुरू हुई। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद तक नतीजे आ जाने की संभावना है। उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत ने कल चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत दर्ज कराकर ‘ फर्जी ’ मतदान की जांच किए जाने की मांग की थी। उन्होंने जांच पूरी होने तक मतगणना स्थगित रखने की मांग की थी।
शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से पंत के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। रतूड़ी ने बताया कि हमने मीडिया में खबरों पर उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी को सितारगंज में कथित फर्जी मतदान की जांच करने का आदेश दिया है। हमने जिलाधिकारी से यह जांच करने को भी कहा है कि क्या उत्तर प्रदेश के विधायक ने भी सितारगंज में मतदान किया था।
पंत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सितारगंज में पूरी चुनाव प्रक्रिया में राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के प्रावधानों का उल्लंघन किया। उन्होंपने मामले को गंभीर बताते हुए कांग्रेस उम्मीदवार विजय बहुगुणा का नामांकन रद्द करने और मामले में विस्तृत जांच का आदेश दिए जाने की मांग की। पंत ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज सीट से सपा विधायक प्रेम प्रकाश सिंह ने सितारगंज में मतदान किया जो चुनावी नियमों का उल्लंघन है। मुख्यमंत्री अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और नियमों के अनुसार उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए विधायक बनना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:26