Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 12:29

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भाजपा के निकटतम प्रत्याशी को 39954 मतों के रिकार्ड अंतर से हराकर बुधवार को सितारगंज विधानसभा उपचुनाव जीत लिया।
अधिकारियों ने कहा कि जीत का यह अंतर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब तक सबसे बड़ा अंतर है।
मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी ने कहा कि मतगणना के अंतिम दौर की समाप्ति पर बहुगुणा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत को 39 हजार 954 मतों के अंतर से मात दी।
सितारगंज उपचुनाव आठ जुलाई को हुआ था और मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने के लिए इस चुनाव में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी।
भाजपा विधायक किरन मंडल के बहुगुणा के पक्ष में सीट छोड़ने के बाद यह उपचुनाव हुआ। नतीजा घोषित होने के बाद बहुगुणा ने इतनी बड़ी जीत के लिए सितारगंज की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि अब वह उत्तराखंड विशेष तौर पर सितारगंज के विकास के लिए काम करेंगे।
सितारगंज उपचुनाव से पहले काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था और भाजपा ने बहुगुणा का नामांकन रदद करने के लिए बाकायदा शिकायत दर्ज कराई थी। एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 12:29