Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 05:14
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मालिक सिद्धार्थ माल्या को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस आईपीएल खिलाड़ी ल्यूक पर आरोप लगाने वाली लड़की जोहल के वकील ने भेजा है। मालूम हो कि सिद्धार्थ माल्या ने शुक्रवार को अपनी टीम के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक का बचाव करते हुए जोहल के चरित्र पर सवाल उठाए थे।
सिद्धार्थ माल्या ने आईपीएल खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाने वाली लड़की जोहल पर आरोप लगाने वाली युवती के चरित्र पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था कि जो लड़की ल्यूक पर अपने मंगेतर को पीटने का आरोप लगा रही है, बकवास कर रही है। कल रात वह मुझसे चिपक रही थी और बीबीएम पिन मांग रही थी। अगर साहिल इस लड़की का मंगेतर था तो लड़की होने वाली दुल्हन की तरह तो कतई बर्ताव नहीं कर रही थी।
First Published: Sunday, May 20, 2012, 15:06