Last Updated: Monday, December 17, 2012, 15:34
नई दिल्ली: सरकार ने आज स्पष्ट किया कि सियाचिन ग्लेशियर भारत का अभिन्न अंग है और इस क्षेत्र में सैन्य टुकड़ियों की तैनाती खतरे की संभावना तथा संचालन से संबंधित अन्य मुद्दों पर आधारित होती है रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने लोकसभा में जगदीश शर्मा, उदय सिंह, विलास मुत्तेमवार और पी सी गद्दीगौदर के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इस मुद्दे पर वार्ताएं तथा अनेक आयामों पर चर्चा की गयी है।
सदस्यों ने प्रश्न पूछा था कि क्या सरकार ने सियाचिन ग्लेशियर से सेना हटाये जाने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा उठाये गये कदम को संज्ञान में लिया है।
सियाचिन से सैनिकों की वापसी से देश के सामरिक हित पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के सवाल पर एंटनी ने कहा कि इस क्षेत्र में सैन्य टुकड़ियों की तैनाती खतरे की संभावना तथा संचालन से संबंधित अन्य मुद्दों पर आधारित होती है ताकि राष्ट्रीय हित सुरक्षित रहें। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 15:34