Last Updated: Monday, September 10, 2012, 19:24

नई दिल्ली: देश के राजनीतिक दलों ने 2004 के बाद से चंदा और अन्य स्रोतों से 4,662 करोड़ रूपये की कमाई की है। दो एनजीओ ने दावा किया कि 2,008 करोड़ रूपये की कमाई के साथ सत्तारूढ कांगेस सूची में शीर्ष पर है जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा 994 करोड़ रूपये की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर है ।
आयकर रिटर्न और 2004 - 2011 के दौरान चुनाव आयोग को दानकर्ताओं की दी गई सूची के आधार पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस और नेशनल इलेक्शन वाच ने 23 बड़ी पार्टियों के आय की रिपोर्ट जारी की ।
उन्होंने कहा कि 2004 के बाद राजनीतिक दलों की आय में लगातार बढोत्तरी देखी गई । इन आंकड़ों में कहा गया कि कांग्रेस की आय 2,008 करोड़ रूपये है जो कि 2004 से 2011 के दौरान केंद्र की सत्ता संभालने के बीच मुख्यत: ‘कूपनों’ की बिक्री के माध्यम से आई । दानकर्ताओं से कमाई का अंश महज 14.42 फीसदी रहा ।
एनजीओ ने कहा कि इसके उलट, भाजपा की कुल 994 करोड़ रूपये की कमाई का 81.47 फीसदी हिस्सा कॉपरेरेट घरानों और लंदन स्थित वेदांता सहित बडी कंपनियों के मालिकाना हक वाले ट्रस्टों से आया । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 19:24