Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 17:20

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड द्वारा संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिये जाने के बावजूद जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने विपक्षी गठबंधन राजग में किसी तरह की दरार से इंकार करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी का समर्थन अगले राष्ट्रपति के लिए है न न कि संप्रग के लिए ।
राजग के संयोजक शरद ने यह भी कहा कि मुखर्जी के नामांकन दाखिल करते समय जदयू या वामदल से कोई उपस्थिति नहीं था। इससे स्पष्ट होता है कि राजग या वामदल में कोई टकराव नहीं है, चाहे पार्टियों ने राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर अलग ढंग से निर्णय किया हो ।
जदयू नेता शरद यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रणव मुखर्जी की ओर से दाखिल किये गये नामांकन पत्रों के एक सेट पर प्रस्तावक के रूप में दस्तखत किये हैं । संप्रग की इच्छा थी कि मुखर्जी के नमांकन दाखिल करने के समय जदयू और माकपा के कुछ प्रतिनिधि मौजूद रहें । सूत्रों ने बताया कि कुछ केन्द्रीय मंत्रियों ने यादव से अनुरोध किया था कि वे इस कार्यक्रम में आयें । बुधवार को प्रणब मुखर्जी शरद यादव के घर गये थे और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था।
शरद यादव ने कहा, ‘संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को हमारा समर्थन संप्रग या इसकी नीतियों का समर्थन नहीं है । हम संप्रग की नीतियों के खिलाफ हैं जिसने देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है । इस प्रमुख मुद्दे पर विपक्ष में कोई विभाजन नहीं है ।’
First Published: Thursday, June 28, 2012, 17:20