सिर्फ FIR से नहीं साबित होता अपराध: सिब्बल

सिर्फ FIR से नहीं साबित होता अपराध: सिब्बल

सिर्फ FIR से नहीं साबित होता अपराध: सिब्बलज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने कोयला आवंटन घोटाले की वजह से आरोपों में घिरे राजेंद्र दर्डा का बचाव किया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि सिर्फ एफआईआर दर्ज होने से ही अपराध साबित नहीं होता है। उन्होंने कहा कि किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज होना उसके अपराध को साबित करने के लिए काफी नहीं है।

राजेंद्र दर्डा महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री है और सीबीआई ने जिन पांच कोल कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है उसमें उनकी भी कंपनी शामिल है।

कोयला आवंटन घोटाले के फर्जीवाड़े में हुई एफआइआर के बाद अब कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री राजेंद्र दर्डा से इस्तीफा मांगा है। पार्टी हाईकमान के फैसले के बाद अब राजेंद्र दर्डा को कुर्सी छोड़नी होगी। हालांकि बुधवार को महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि दर्डा के इस्तीफे पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है और इस पर कोई भी फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा।

जबकि राजेंद्र दर्डा ने उम्मीद जताई है कि सीबीआइ इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगी और वह पाक साफ निकल जाएंगे। उन्होंने इस बाबत अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों का खंडन किया है। नासिक में दर्डा ने कहा था कि सीबीआई ने मामले में जिस कंपनी को घेरा है, उससे उनका अब कोई संबंध नहीं है।

First Published: Thursday, September 6, 2012, 18:38

comments powered by Disqus