सिविल सेवा परीक्षाओं में बदलाव का सुझाव

सिविल सेवा परीक्षाओं में बदलाव का सुझाव

नई दिल्ली : केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में परिवर्तन करने का सुझाव दिया है ताकि इसे वर्तमान परिदृश्य के अनुसार और अधिक प्रासंगिक बनाया जा सके। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने आज राज्यसभा को बताया कि केंद्र सरकार को यूपीएससी ने एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा की वर्तमान योजना में कुछ बदलाव करने का सुझाव है।

एक समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह सुझाव इसलिए दिया गया है ताकि वर्तमान वैश्विक और घरेलू परिदृश्य को देखते हुए इन परीक्षाओं को अधिक प्रासंगिक बनाया जा सके। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि जिस समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह सुझाव दिया गया है वह समिति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अरूण एस निगावेकर की अध्यक्षता में गठित की गई थी। नारायणसामी ने कहा कि सरकार ने अब तक समिति की सिफारिशों पर कोई फैसला नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 18:31

comments powered by Disqus