Last Updated: Friday, September 7, 2012, 14:35

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही बाधित किए जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र बेकार चला गया। उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट पर विपक्ष ने चर्चा का मौका गंवा दिया। विपक्ष को और जिम्मेदार होना चाहिए।
शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने पर प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) का सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट पर संसद और लोक लेखा समिति (पीएसी) में चर्चा होनी चाहिए लेकिन विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर संसद में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा कराने का मौका गंवा दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का यह रवैया ठीक नहीं। विपक्ष के इस रवैये के चलते कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी।
First Published: Friday, September 7, 2012, 14:26