सीएजी, सरकार की सोच समान: कमलनाथ

सीएजी, सरकार की सोच समान: कमलनाथ


नई दिल्ली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि सरकार और देश के आधिकारिक अंकेक्षक की सोच एक समान है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कि कोयला ब्लॉक आवंटन में सरकारी खजाने को तकरीबन 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, कमलनाथ ने कहा कि हमारी सोच एक समान है।

सीएजी की ओर से प्रायोजित `भारत में शहरी स्थानीय निकायों के प्रदर्शन रिपोर्ट` विषय पर सेमिनार के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि मैंने कहा कि अंकेक्षित प्राधिकरण तथा सीएजी के बीच निरंतर वार्ता की जरूरत है।

कमलनाथ ने हालांकि कोयला ब्लॉक आवंटन में `शून्य नुकसान` पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सीएजी की रिपोर्ट अब संसद के पास है। केवल संसद की लोक लेखा समिति ही इस पर टिप्पणी करने में समर्थ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 13:36

comments powered by Disqus