सीएम सम्मेलन में छाया रहा नक्सल हमला

सीएम सम्मेलन में छाया रहा नक्सल हमला

नई दिल्ली : आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के वार्षिक सम्मेलन में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भाषणों में छत्तीसगढ में हाल ही में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर हुआ नक्सली हमला छाया रहा।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत में ही छत्तीसगढ में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके सुरक्षाकर्मियों पर वामपंथी उग्रवादियों के बर्बर और अमानवीय हमले का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्यों को मिल कर काम करना चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए।

गृह मंत्री शिन्दे ने कहा कि वह अपने भाषण की शुरूआत छत्तीसगढ के बस्तर जिले में पिछले महीने भाकपा-माओवादी द्वारा किए गए बर्बर हमले की घटना से करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला था। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हमले के साजिशकर्ताओं से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए छत्तीसगढ सरकार से सलाह मशविरा कर मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है।

इससे पहले गृह सचिव आर के सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए शुरूआत छत्तीसगढ के माओवादी हमले से की। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमण सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कई मुख्यमंत्रियों ने अपने भाषणों में नक्सल समस्या को गंभीर चुनौती बताया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 14:17

comments powered by Disqus