सीटीईटी का रिजल्ट एक फीसदी से भी कम

सीटीईटी का रिजल्ट एक फीसदी से भी कम

नई दिल्ली : शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों से पास हो रहे शिक्षकों की गुणवत्ता के स्तर का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि एक प्रतिशत से भी कम उम्मीदवार पिछले साल हुई केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा (सीटीईटी) पास कर पाए हैं।

मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षा के अधिकार कानून को लागू करने के बाद वर्ष 2011 में सीटीईटी परीक्षा की शुरूआत की थी ताकि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जा सके। सूत्रों ने बताया कि पिछले साल नवंबर महीने में आयोजित परीक्षा के परिणाम, इससे पहले हुई परीक्षा से ज्यादा खराब रहे। इससे पिछली परीक्षा में करीब सात प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में सफल हुए थे। उल्लेखनीय है कि नवंबर में सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम 27 दिसंबर, 2012 को घोषित किया गया था।

यह परीक्षा करीब सात लाख 95 हजार उम्मीदवारों ने दी थी लेकिन इसमें से एक प्रतिशत से भी कम उम्मीदवार सफल हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि परीक्षार्थियों में अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विज्ञान की जानकारी की कमी निकलकर सामने आई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 19:15

comments powered by Disqus