सीबीआई करेगी लापता लड़कियों की जांच

सीबीआई करेगी लापता लड़कियों की जांच

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने घरेलू काम के लिए पश्चिम बंगाल से दिल्ली लाए जाने के बाद लापता हुई कुछ लड़कियों की जांच का मामला पुलिस से लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस पी गर्ग ने इसके साथ ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो को जांच की प्रगति की रिपोर्ट चार महीने में न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले में न्यायालय अब आठ अप्रैल, 2013 को विचार करेगा।

न्यायाधीशों ने कहा कि स्थिति की गंभीरता और संवेदनशीलता तथा इन लड़कियों के माता पिता की परेशानी को देखते हुए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने और लड़कियों के गायब होने के मामले हल करने की आवश्यकता है। न्यायाधीशों ने कहा कि ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो करे। इसलिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि वह सारा रिकार्ड जांच एजेन्सी को सौंप दे।

न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के तीतुलाती गांव के अजित मोहाली की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि उसकी बेटी को छह साल पहले रोजगार दिलाने वाली एक एजेन्सी के जरिये दिल्ली लाया गया था लेकिन उसके बाद से उसने परिवार से संपर्क ही नहीं किया है।

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस गांव से जयदेब दास की कथित मां दुर्गा प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से चार और लड़कियां लायी गयी थी। लेकिन उन्होंने भी अभी तक गांव में अपने परिवार से संपर्क नहीं किया है। इस संबंध में बंगाल में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है और इन लड़कियों को ले जाने वाला जय भी पिछले तीन साल से गांव नहीं आया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 12:30

comments powered by Disqus