Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 00:15

नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक रंजीत सिन्हा से अभियोजन पक्ष के वकील को हटाये जाने के बारे में जवाबतलब किया ।
समझा जाता है कि सिन्हा ने समिति से कहा है कि सीबीआई के वकील ए के सिंह और यूनीटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा के बीच बातचीत के कथित टेप की सत्यता अभी साबित होनी है । इसी कथित टेप को लेकर आरोप लगने के बाद सीबीआई ने ए के सिंह को 2जी स्पेक्ट्रम मामले से हटा दिया था ।
सिन्हा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही जेपीसी के समक्ष जब पेश हुए तो उनसे विपक्षी सदस्यों ने सिंह को हटाये जाने के बारे में सवाल किये । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 14:20