Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 09:06
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं गुरुवार को यहां शुरू हो गईं। कक्षा 12वीं के छात्र जहां अंग्रेजी की परीक्षा देने निकले तो 10वीं के छात्रों के लिए पहली परीक्षा चित्रकला की थी।
परीक्षा शुरू होने से काफी पहले ही छात्र और उनके अभिभावक परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। एक से 29 मार्च तक दोनों कक्षाओं की सभी विषयों की परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी। 12वीं परीक्षा में आठ लाख से ज्यादा व 10वीं में करीब 11 लाख छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं। दिल्ली में 500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 14:36