सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परिणाम 24 को - Zee News हिंदी

सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परिणाम 24 को

 

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 24 मई को घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई द्वारा आज जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम 24 मई को शाम चार बजे घोषित किए जाएंगे।

 

उसने कहा कि ये परिणाम सीबीएसई की वेबसाइटों डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिजल्ट डॉट इन, डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीबीएसईरिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन और डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध रहेंगे। छात्र इन वेबसाइटों पर अपना ईमेल आईडी स्वयं पंजीकृत कर परीक्षा परिणाम पा सकते हैं। इसके अलावा 011-24357276 या 011-28127030 फोन नंबर डायल कर परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल की जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 01:24

comments powered by Disqus