सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे घोषितनई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बारहवीं कक्षा के साल 2012 परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सीबीएसई ने नतीजों को 28 मई को सुबह दस बजे घोषित किया है।

मणिपुर के मोहम्‍मद इशमत ने इस परीक्षा में पहला स्‍थान हासिल किया है। वहीं, दिल्‍ली के शितिश जैन ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है।

अब परिणाम की घोषणा के बाद देश भर के छात्र-छात्राओं में उत्सुरकता बनी हुई है। अच्छी बात यह है कि पूरे देश में आज एक साथ 12वीं के नतीजे घोषित किए गए।

इन नतीजों को जानने के लिए छात्र-छात्राएं सीबीएसई द्वारा जारी किए गए वेबसाइट को लॉग ऑन कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट व मोबाइल पर मैसेज के जरिये भी रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम सीबीएसई की वेबसाइटों डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट रिजल्ट्स डाट निक डाट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट सीबीएसईरिजल्ट्स डाट निक डाट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट सीबीएसई डाट निक डाट इन पर उपलब्ध रहेंगे। छात्र इन साइटों पर पंजीकरण करवाकर ईमेल पर भी नतीजे हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपने नतीजों को जानने के लिए 011-24357276 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा वे एसएमएस से भी परिणाम हासिल कर सकते हैं। गौर हो कि सीबीएसई की दसवीं कक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 10:47

comments powered by Disqus