Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 14:32
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव तीन मार्च को निर्धारित किये जाने के चुनाव आयोग के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस दिन 12वीं की बोर्ड की राजनीति शास्त्र और लेंडिंग ऑपरेशन विषय की परीक्षा टाल दी गई है। यह परीक्षा अब 16 अप्रैल को होगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक एम सी शर्मा ने कहा, 12वीं कक्षा के लिए तीन मार्च को ली जाने वाली राजनीति शास्त्र और लेंडिंग आपरेशन विषय की परीक्षा अब 16 अप्रैल को ली जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले चरण का मतदान चार फरवरी के स्थान पर तीन मार्च को कराने के निर्णय के कारण यह कदम उठाया गया ताकि छात्रों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने दो दिन पहले उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान की तारीख चार फरवरी के स्थान पर तीन मार्च को पुननिर्धारित करने की घोषणा की थी। चार फरवरी को ‘बारावफात’ (पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन यानी ईद ए मिलाद उन्नबी) होने की संभावना के कारण यह कदम उठाया गया था।
सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 26 मार्च तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 13 अप्रैल तक लेने का निर्णय किया है। हालांकि अब 12वीं की परीक्षा 16 अप्रैल तक होगी। दसवीं बोर्ड की परीक्षा ग्रेडिंग प्रणाली के तहत होगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा पूर्व की तरह अंक प्रणाली पर आधारित होगी।
10वीं कक्षा में एक मार्च को चित्रकला, दो मार्च को गणित, पांच मार्च को उर्दू, बंगाली, तमिल, तेलगू, सिंधी, गुजराती, मणिपुरी, कन्नड़, रूसी, फारसी, जर्मन, तिब्बती, असमी, नेपाली, लेप्चा, बोडो, जापानी, कश्मीरी, स्पेनिश जैसी भाषाओं की परीक्षा होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 20:02