सीबीएसई 12वीं के परिणामों में लड़कियां आगे

सीबीएसई 12वीं के परिणामों में लड़कियां आगे


नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को यहां कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में 86.21 प्रतिशत लड़कियों और 75.80 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली है।

दिल्ली में कुल 85.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बीते साल की तुलना में इसमें 0.05 प्रतिशत की कमी आई है। इस साल परीक्षा में कुल 8,16,000 छात्र बैठे थे, यह संख्या पिछले साल की तुलना में 5.94 प्रतिशत अधिक है। आठ सीबीएसई क्षेत्रों में से चेन्नई में सबसे ज्यादा 90.59 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। अधिकारी ने बताया कि पूरे देश के आठ सीबीएसई क्षेत्रों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 80.19 है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 14:46

comments powered by Disqus