सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जवान शहीद

सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जवान शहीद


श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के क्रम में सेना का एक जवान शहीद हो गया। घटना बारामूला जिले के गुरेज सेक्टर में गुरुवार सुबह की है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. बरार ने कहा कि गुरेज सेक्टर की आरसी चौकी के नजदीक नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों को रात में कुछ संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला।

जवानों ने जब घुसपैठियों को चुनौती दी तो उन्होंने उधर से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। सेना ने घुसपैठियों को अपने कदम वापस खींचने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किया गया। घुसपैठियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 18:04

comments powered by Disqus