Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 16:21

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू सीमांत क्षेत्र में स्थित अग्रिम चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। पांच भारतीय सैनिकों की हत्या की घटना के बाद सीमा पर व्याप्त तनाव के बीच कुछ दिनों के भीतर संघषर्विराम के उल्लंघन की यह दूसरी घटना है।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जम्मू सीमा पर अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के निकट अल्फा माचिल बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) क्षेत्र में आज सुबह पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गयी।’ इस गोलीबारी में बीएसएस का एक जवान पवन कुमार घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पाक की इस हरकत को संघर्ष विराम का उल्लंघन बताया है।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने संयम बरता। पिछले एक सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों को निशाना बना कर की गयी गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। इसी तरह की एक अन्य घटना में, 200 वीं बटालियन में तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल राम निवास मीणा 5 अगस्त को सांबा जिले के नारायणपुर बीओपी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई गोलीबारी में घायल हो गये थे। मीणा के सीने में गोली लगी थी और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका नई दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है।
बॉर्डर एक्शन टीम अटैक में पांच जवानों की हत्या के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की एक महत्वपूर्ण घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने कल जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए सात घंटे तक भारी पीका गोला बारूद और मोर्टार गोलों के 7000 राउंड चलाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 11:00