सीमा पर शांति कायम रखने पर भारत, चीन में सहमति

सीमा पर शांति कायम रखने पर भारत, चीन में सहमति

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रही दो दिवसीय वार्ता सोमवार को समाप्त हो गई। बैठक में कहा गया कि दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए सीमा पर शांति कायम करना बेहद महत्वपूर्ण है।

भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए क्रियान्वयन तंत्र की चौथी बैठक 29 एवं 30 सितंबर को बीजिंग में की गई। बैठक के बाद जारी आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार बैठक पूर्वग्रहों से मुक्त, रचनात्मक एवं भविष्योन्मुखी वातावरण में संपन्न हुआ।

वक्तव्य में आगे कहा गया कि हाल ही में सीमावर्ती इलाकों, खासकर पश्चिमी सीमा पर हालिया घटनाक्रमों पर पुनर्विचार करने के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि सीमा पर शांति एवं सौहाद्र्र कायम रखना दोनों देशों के बीच लगातार विस्तृत हो रहे संबंधों का आधार है। भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध के बाद दोनों देश एकदूसरे के अधिकार क्षेत्रों पर दावा करते आए हैं।

बैठक में हिस्सा लेने गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौतम बम्बावले ने किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अलावा विदेश मंत्रालय, रक्षा एवं गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे। वहीं चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा एवं समुद्री मामलों के विभाग के महानिदेशक ओयांग यूजिंग ने किया। उनके अलावा प्रतिनिधिमंडल में विदेश एवं राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे। वक्तव्य में कहा गया कि क्रियान्वयन तंत्र की पांचवीं बैठक आपसी सहमति से निर्धारित समय पर भारत में होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 20:54

comments powered by Disqus