Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 19:03
नई दिल्ली: भारत और चीन ने सीमा प्रबंधन के लिए तंत्र विकसित करने के इरादे से सोमवार को वार्ता की। सीमा मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच समय समय पर विवाद होता आया है ।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन ने किया । यह 15वें दौर की विशेष प्रतिनिधिस्तरीय वार्ता है । चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौंसिलर ताए पिंग्वो ने किया । इससे पहले यह बैठक पिछले साल नवंबर में होना प्रस्तावित थी लेकिन चीन के धार्मिक गुरू दलाई लामा के वैश्विक बौद्ध सम्मेलन में शामिल होने को लेकर चीन ने विरोध दर्ज कराया तो बैठक स्थगित हो गयी ।
भारत ने इस सम्मेलन को रदद करने की चीन की मांग को ठुकरा दिया था, जिसकी वजह से बातचीत टल गयी थी ।
ताए और मेनन चीन के प्रधानमंत्री वेन च्याबाओ द्वारा 2010 की भारत यात्रा के दौरान सुझाये गये प्रस्ताव के तहत सीमा प्रबंधन के लिए एक तंत्र विकसित करने के बारे में चर्चा कर सकते हैं ।
हाल ही में मेनन ने सीमा के सवाल को कठिन मुद्दा’ बताया था । उनका कहना था कि समाधान के मोर्चे पर हम सहमति के ढांचे को विकसित करने की तीन स्तरीय प्रक्रिया में दूसरे स्तर पर पहुंच गये हैं ।
इस बीच सूत्रों का कहना है कि दूसरे और तीसरे स्तर की वार्ता सबसे कठिन हिस्सा है और इसे संपन्न करने के प्रयास चल रहे हैं । 14वें दौर की वार्ता नवंबर में बीजिंग में हुई थी ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 20:09