Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 17:01
नई दिल्ली : चीन की ओर से बौद्ध धर्म से जुड़ी एक सभा में दलाई लामा के संबोधन के कार्यक्रम को रद्द किए जाने की कथित मांग को भारत-चीन सीमा वार्ता के स्थगन का कारण माना जा रहा है। वार्ता सोमवार से प्रस्तावित थी।
बताया जाता है कि दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की 15वीं दौर की वार्ता को चीन ने स्थगित करने का फैसला किया। यह फैसला उस वक्त किया गया, जब भारत ने दलाई लामा के भाषण के कार्यक्रम को रद्द करने की चीन की मांग मानने से इनकार कर दिया।
दलाई लामा को चार दिनों तक चलने वाले वैश्विक बौद्ध सभा में बुधवार को भाषण देने वाले थे। यह कार्यक्रम विदेश मंत्रालय के जन कूटनीति विभाग की ओर से किया गया। माना जा रहा है कि भारतीय पक्ष ने चीन से कह दिया कि यह पूरा कार्यक्रम धार्मिक था और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 22:31