सीवीसी ने 74 अफसरों के खिलाफ की कार्रवाई

सीवीसी ने 74 अफसरों के खिलाफ की कार्रवाई


नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग ने 74 सरकारी अधिकारियों को भ्रष्टाचार में कथित तौर पर शामिल होने के लिए दंडित किया है। सीवीसी ने अप्रैल महीने की अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट में कहा कि इनमें से आठ अधिकारी इलाहाबाद बैंक, छह भारतीय स्टेट बैंक, चार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जबकि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तीन तीन अधिकारी शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, खनन मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण के दो दो अधिकारी जबकि केंद्रीय विद्यालय संगठन, आंध्रा बैंक, केनरा बैंक के एक एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी करने वाली संस्था ने अप्रैल महीने में 5,078 शिकायतें निपटाई। सीवीसी ने 18 शिकायतों में संबंधित मंत्रालयों या विभागों से जांच या तथ्यात्मक रिपोर्ट की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 18:12

comments powered by Disqus