सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित - Zee News हिंदी

सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

 

पुणे : भारतीय वायुसेना का एक सुखोई-30 एमकेआई युद्धक विमान मंगलवार को लोहेगांव वायुठिकाने से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन दोनों चालक सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। भारतीय वायुसेना प्रवक्ता विंग कमांडर जेरार्ड गालवे ने नई दिल्ली में कहा कि विमान उड़ा रहे दोनों विमानचालक समय पर निकल गए और सुरक्षित उतर गए। उन्हें वहां से चिकित्सीय देखरेख के लिए वायु ठिकाने पर ले जाया गया है।

 

विमान सामान्य अभियान पर था। उसने लोहेगांव वायुठिकाने से दोपहर 12 बज कर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी। वह अपराह्न एक बज कर 10 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विंग कमांडर गालवे ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है और भारतीय वायुसेना का एक दल मलबा स्थल पर भेजा गया है।

 

उन्होंने बताया कि संभवत: तकनीकी समस्या विकसित होने के बाद वायुठिकाने के साथ विमान का संपर्क टूट गया, लेकिन विमान चालक समय पर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ। पुणे कलक्टर विकास देशमुख ने बताया कि वन विभाग की खाली जमीन पर गिरने के बाद विमान में आग लग गई। निकट के इलाकों से आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां भेजी गई।

 

रूसी मूल के एसयू-30 युद्धक विमानों को भारतीय वायुसेना में 1997 में तैनात किया गया। तब से यह तीसरा हादसा है। यह भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों की इस साल की आठवी दुर्घटना है। मिग श्रंखला के सात विमान इस साल दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 16:33

comments powered by Disqus