Last Updated: Friday, April 20, 2012, 17:03
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार ने अब कोई और सुधार लागू नहीं करने का फैसला कर लिया है। क्योंकि प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा है कि 2014 के आम चुनाव तक सुधारों को लागू करना संभव नहीं है।
गौर हो कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ अमेरिका के दौरे पर गए कौशिक बसु ने कहा है कि भारत में घोटालों और भ्रष्टाचार की वजह से आर्थिक सुधारों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और अगले दो वर्षों तक बड़े आर्थिक सुधार मुमकिन नहीं है। बसु ने कहा भारत में बड़े आर्थिक सुधार 2014 के आम चुनाव से पहले संभव नहीं हैं। बसु के मुताबिक 2014 के बाद आर्थिक सुधारों में गति आएगी और 2015 के बाद भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह संकेत है कि सरकार ने एक तरह से निर्णय कर लिया है कि यूपीए-2 के शासन में अब सुधारों को गति नहीं दी जाएगी। रूडी ने यह भी कहा कि घटक दल भी इस सरकार का अब सहयोग नहीं कर रहे हैं। और अब वे सरकार के साथ आगे कदम बढ़ाने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। सहयोगी दलों के साथ अविश्वास की खाई बढ़ती जा रही है, जिससे चुनाव के निकट भविष्य में होने की आहट बढ़ गई है।
First Published: Friday, April 20, 2012, 22:33