सुनियोजित थी किश्तवाड़ हिंसा : आदित्यनाथ| Kistwad violence

सुनियोजित थी किश्तवाड़ हिंसा : आदित्यनाथ

सुनियोजित थी किश्तवाड़ हिंसा : आदित्यनाथज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार राव

नई दिल्ली : लोकसभा में किश्तवाड़ सांप्रदायिक हिंसा की गूंज मंगलवार को भी सुनाई दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगी आदित्यनाथ ने जोर-शोर से किश्तवाड़ हिंसा का मुद्दा उठाया। आदित्यनाथ ने कहा कि किश्तवाड़ हिंसा सुनियोजित थी और हुड़दंगियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त था।

किश्तवाड़ हिंसा पर जम्मू एवं कश्मीर सरकार पर बरसते हुए गोरखपुर से भाजपा सांसद आदित्यनाथ ने कहा कि किश्तवाड़ में हिंसा साजिश के तहत फैलाई गई और हिंसा में शामिल लोगों को वहां की राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त था।

योगी ने कहा कि किश्तवाड़ में हिंसा राज्य के गृह मंत्री की मौजूदगी में हुई, जिसकी जांच होनी चाहिए। आदित्यनाथ ने लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से किश्तवाड़ में सांसदों का एक दल भेजे जाने की भी मांग की।

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 11:31

comments powered by Disqus