Last Updated: Monday, November 28, 2011, 09:38
नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि सुपरसोनिक ब्रहमोस क्रूज मिसाइल का थल, जल और वायु संस्करण तैयार कर इन्हें सेना में शामिल कर लिया गया है। लोकसभा में प्रदीप माझी और किसनभाई वी. पटेल के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि ब्रहमोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का विकास आरंभिक तौर पर नौसेना के लिए जहाज से जहाज पर मार करने वाले पोतरोधी संस्करण के रूप में किया गया और उसे सेवा में ले लिया गया।
उन्होंने कहा कि बाद में जमीन से जमीन संस्करण का विकास भारतीय थल सेना और वायुसेना के लिए किया गया। इन संस्करण को भी सेना में शामिल कर लिया गया और अब इनका निर्माण किया जा रहा है।
एंटनी ने कहा कि इस मिसाइल का जहाज से भूमि स्थित लक्ष्यों के लिए परीक्षण भी किए जा चुके हैं। भारतीय वायुसेना के वास्ते एसयू-30 एमकेआई के लिए प्रक्षेपास्त्र के वायु संस्करण का विकास किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि मिसाइल के कुछ हिस्सों, एयरफ्रेमों और वायुसंचालित लांचरों का तिरूवनंतपुरम स्थित परिसर में निर्माण किया जा रहा है। गौरतलब है कि ब्रहमोस मिसाइल भारत और रूस की संयुक्त परियोजना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 15:08