Last Updated: Monday, April 23, 2012, 08:19
नई दिल्ली: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने आज सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली ।
मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाड़िया की ओर से न्यायपूर्ति गोगोई को शपथ दिलाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 27 हो गयी है । शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 31 है ।
गौरतलब है कि बीते दो अप्रैल को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति फकीर मुहम्मद इब्राहिम कलीफुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली थी ।
न्यायमूर्ति गोगोई को पिछले साल 12 फरवरी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की कमान सौंपी गयी थी । वह पहली दफा 28 फरवरी 2001 को न्यायाधीश पद पर नियुक्त हुए । साल 2001 में उन्हें पहली बार गोहाटी उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था ।
साल 2010 में न्यायमूर्ति गोगोई का तबादला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में किया गया था । उन्होंने नौ सितंबर 2010 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पदभार संभाला था । 18 नवंबर 1954 को पैदा हुए न्यायमूर्ति गोगोई ने 1978 में वकालत शुरू की थी । उन्होंने ज्यादातर वकालत गोहाटी उच्च न्यायालय में ही की ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 13:50