Last Updated: Friday, October 5, 2012, 15:13

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में सभी तरह के अवैध खनन को शुक्रवार को स्थगित कर दिया। इस संबंध में न्यायमूर्ति शाह आयोग की रिपोर्ट में जिक्र किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने निजी कंपनियों द्वारा बाहर निकाले जा चुके अयस्क के परिवहन पर भी रोक लगा दी है। साथ ही, गोवा में अवैध खनन के संबंध में सीईसी को चार हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। शीर्ष कोर्ट ने यह कार्रवाई जस्टिस शाह कमीशन के रिपोर्ट के आधार पर की है। जो खनिज खोदे जा चुके हैं, उनकी ढुलाई पर भी रोक लगा दी गई है।
First Published: Friday, October 5, 2012, 15:13