सुरक्षा एजेंसियों के लिए भटकल एक ‘बड़ी मछली’: शिंदे

सुरक्षा एजेंसियों के लिए भटकल एक ‘बड़ी मछली’: शिंदे

नई दिल्ली : सुरक्षा एजेंसियों के लिए यासीन भटकल को ‘बड़ी मछली’ करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को कहा कि उसकी गिरफ्तारी से यह पता चल पाएगा कि भारत में आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के मामलों में पाकिस्तान में मौजूद तत्वों की क्या भूमिका रही है।

यासीन और असदुल्ला अख्तर उर्फ हड्डी की गिरफ्तारी के लिए खुफिया ब्यूरो (आईबी) को बधाई देते हुए शिंदे ने कहा, ‘खुफिया तंत्र की विभिन्न शाखाओं का समन्वित प्रयास सफल हुआ और नतीजतन इतनी बड़ी मछली पकड़ में आयी।’
यासीन भटकल का असली नाम सैयद मोहम्मद अहमद जरार सिद्दीबापा है। भारत-नेपाल सीमा से 29 अगस्त को 30 साल का भटकल और अख्तर गिरफ्तार किया गया था। साल 2006 के बाद हुए कई बम धमाकों के मामले में भटकल के शामिल होने की बातें कही जा रही हैं जबकि अख्तर पर 2008 के दिल्ली बम धमाकों की साजिश रचने का आरोप है।

भटकल और अख्तर को 12 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया है। इन गिरफ्तारियों को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी करार देते हुए शिंदे ने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि आगे की जांच और खास तौर पर इन आतंकवादियों से पूछताछ से यह पता चल पाएगा कि भारत में आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के मामलों में पाकिस्तान में मौजूद तत्वों की क्या भूमिका रही है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 22:30

comments powered by Disqus