Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 18:52

इलाहाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के महाकुंभ के प्रस्तावित दौरे को रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस की राज्य इकाई ने आज आरोप लगाया कि सुरक्षा प्रबंध करने के मामले में उत्तर प्रदेश की सपा सरकार द्वारा सहयोग नहीं मिल पाने के कारण यह कार्यक्रम रद्द किया गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता किशोर वाष्र्णेय ने बताया, ‘‘कल रात यह सूचना मिलने के बाद हम खिन्न हो गये कि राज्य सरकार ने सोनियाजी के प्रस्तावित दौरे में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध मुहैया करवाने में अपनी अक्षमता जतायी है।’’ वाष्र्णेय ने कहा, ‘‘हमें राज्य की सपा सरकार से इस व्यवहार की कभी उम्मीद नहीं थी जिसे इस विशााल धार्मिक आयोजन के लिए केन्द्र से उदारतापूर्वक सहायता प्राप्त हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष पिछले एक हफ्ते से अपनी यात्रा की योजना बना रही थीं। वह राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रही थी लेकिन प्रतीत होता है कि सरकार का कुछ और इरादा था।’’ पार्टी प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘राज्य सरकार की अंतरात्मा साफ नहीं है क्योंकि वह कुंभ के लिए दिये गये धन का समुचित उपयोग करने में विफल रही है और वह इसका दुरूपयोग अपने स्वयं के प्रचार के लिए कर रही है।’’
वाष्र्णेय ने दावा किया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि उप्र की गैर कांग्रेस नीत सरकार ने कुंभ में सोनिया के दौरे को बाधित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 2001 के महाकुंभ में दौरा किया था और पवित्र स्नान किया था हालांकि तत्कालीन भाजपा सरकार ने उन्हें ऐसा करने से रोकने लिए बहुत प्रयास किये थे।
वाष्र्णेय ने कहा, ‘‘बहरहाल, इस बार देश में बढ़ी हुई सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द करना पसंद किया।’’ बहरहाल उन्होंने कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा की संभावना को लेकर अंतिम तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि राज्य सरकार के रवैये को देखते हुए हम बहुत ज्यादा आशावान नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 18:52