Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 03:08
कोच्चि-नयी दिल्ली: इटली के तेल टैंकर के अधिकारी देर रात इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि वह कोल्लम तट पर 15 फरवरी को दो भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर गोली मारने वाले दो सुरक्षा गार्डों को रविवार सुबह तक भारत को सौंप देंगे।
कोच्चि के पुलिस आयुक्त एम आर अजीत कुमार ने देर रात तेल टैंकर पर जाकर उसके कप्तान और चालक दल के सदस्यों से करीब आधे घंटे के लिए मुलाकात की। वापस आने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जहाज के अधिकारी इस बात पर जारी हो गए हैं कि वह सुबह आठ बजे तक दो सुरक्षा गार्डों को भारत को सौंप देंगे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोल्लम पुलिस ने इस मामले में दो दिन पहले ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले पूछताछ की जाएगी। अजीत कुमार के नेतृत्व में गए पुलिस दल ने जब जहाज के कप्तान से कहा कि वह दोनों कर्मियों को सुबह आठ बजे तक पुलिस के हवाले कर दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं। उनकी चेतावनी के बाद ही वह दोनों को सोंपने पर राजी हुए।
इटली के इस जहाज के हथियारबंद जवानों ने मछुआरों की नौका को दस्युओं की नौका समझकर उसपर गोली चलाई थी जिसमें दो मछुआरों अजेश बिनकी और जलास्तिन की मौत हो गई।
इतालवी विदेश मंत्री जी तेरत्सी ने भारतीय समकक्ष एस एम कृष्णा से टेलीफोन पर टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने उनसे कहा कि इतालवी तेल टैंकर का कप्तान निश्चित तौर पर कानून लागू करने वाले भारतीय अधिकारियों से सहयोग करे। उस जहाज के गार्ड ने केरल के कोल्लम तट पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 13:18