Last Updated: Monday, November 14, 2011, 13:24

नई दिल्ली : केंद्र ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में पांच करोड़ रुपए जीतने वाले बिहार निवासी सुशील कुमार को अपनी प्रमुख रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को इसकी घोषणा की। सुशील कुमार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में डाटा ऑपरेटर हैं। रमेश ने कुमार को यहां एक कार्यक्रम में सम्मानित किया और कहा कि कुमार मनरेगा कार्यक्रम में काम करने वाले युवाओं का बढ़िया उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा के प्रभाव को रेखांकित करने के लिए बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुमार का उपयोग करेगी।
रमेश ने कहा कि इस बारे में बात करने के लिए सुशील कुमार बेहतर व्यक्ति हैं। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी के रहने वाले सुशील कुमार ने कहा कि वह भाग्यशाली है कि वह मनरेगा से जुड़े रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 00:52