Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 10:06

नई दिल्ली : भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात की और एच-1बी वीज़ा के मुद्दे पर चर्चा की। लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिकी यात्रा के लिए वीज़ा दिए जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के मामले को नहीं उठाया।
सुषमा ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्वीटर पर कहा कि अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ मेरी बहुत अच्छी मुलाकात रही। मैंने टोटलाइज़ेशन समझौते और भारतीय प्रोफेशनल लोगों को दिए जाने वाले एच-1 बी वीज़ा के मुद्दे उठाए। अमेरिका ने आय पर सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर करों में दोहरे कराधान से बचने के लिए कई देशों के साथ टोटलाइज़ेशन समझौते किए हैं। भारत अभी इस समझौते का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है।
सुषमा ने हालांकि मोदी पर अमेरिका की यात्रा पर लगे प्रतिबंध के मुद्दे को नहीं छेड़ा। इन दिनों अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर गए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष वह मोदी को वीजा नहीं दिए जाने के मुद्दे को उठाएंगे। लोकसभा में विपक्ष की नेता मध्य प्रदेश की चार दिवसीय यात्रा पर गई हुई हैं। वह बिडेन से मिलने आज यहां आईं। अमेरिकी उप राष्ट्रपति से भेंट के बाद वह राज्य के अपने चुनाव क्षेत्र विदिशा वापस लौट गईं। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने बिडेन के साथ मुलाकात में एच-1बी वीजा के मुद्दे पर चर्चा की, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिकी यात्रा के लिए वीज़ा दिए जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के मामले को नहीं उठाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 10:06