सुषमा से मिले मलिक, 26/11और पाक हिंदुओं की दशा पर हुईं बात

सुषमा से मिले मलिक, 26/11और पाक हिंदुओं की दशा पर हुईं बात

नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने आज लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने पाकिस्तान में हिंदुओं के सामने आ रहीं समस्याओं, 26/11 के मामले में हुई प्रगति और बाबरी मस्जिद विध्वंस पर मलिक के बयान से उठे विवाद पर चर्चा की। दोनों की मुलाकात के बाद सुषमा ने कहा कि उन्होंने मलिक के सामने दो प्रमुख मुद्दे उठाये।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे 26/11 के मामले में जांच की धीमी गति के बारे में और भारत में शरणार्थी के तौर पर आ रहे पाकिस्तानी हिंदुओं की पीड़ा के बारे में बात की। 26/11 के बारे में मलिक ने मुझसे कहा कि धारणा और हकीकत में अंतर है।’’ सुषमा ने कहा कि मलिक ने पाकिस्तान के राजदूत से पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं के मामलों को निपटाने में सहयोग देने को कहा है। सुषमा के मुताबिक मलिक ने उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया।

भाजपा नेता ने कहा कि मलिक ने उनसे बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्होंने 26/11 के मामले की तुलना बाबरी मस्जिद विध्वंस से नहीं की और उनकी बात को गलत तरह से पेश किया गया। दोनों ने कैप्टन सौरभ कालिया के मामले पर भी बात की। समझा जाता है कि सुषमा ने मलिक से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वियना समझौता तोड़ने के दोषी लोगों पर मुकदमा चलाया जाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 23:59

comments powered by Disqus